एक्ट्रेस ने जली हुई सिगरेट से बना डाली गजब की ड्रेस

एक्ट्रेस ने जली हुई सिगरेट से बना डाली गजब की ड्रेस
X

टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह अकसर ही चर्चा में बनी रहती हैं। कभी अपने बेबाक बयानों के कारण तो कभी फैशन सेंस को लेकर। उर्फी जावेद कब क्या पहनकर आ जाएंगी कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है।उर्फी जावेद के फैशन सेंस को शायद ही कोई टक्कर दे सकता है। उर्फी को हमेशा ही अपने नए-नए एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। वह पिन, पिज्जा, टमाटर, कांच सिम कार्ड सहित कई ऐसी चीजों से ड्रेस बना चुकी हैं, जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते।अब हाल ही में उर्फी का एक नया वीडियो सामने आया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक्ट्रेस सिगरेट से बनी हुई ड्रेस पहने नजर आ रही हैं।

Urfi Javed latest dress video gone viral : उर्फी जावेद ने सड़क से उठाईं जली  सिगरेट और बना ली अपनी ड्रेस  सिगरेट से बनाई ड्रेस

दरअसल उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह सड़क से जली हुई सिगरेट इकट्ठा करती नजर आ रही हैं। इसके बाद वह उन जली हुई सिगरेट के पीछे लगी हुई रूई यानी सिगरेट बट को काट कर अपनी ड्रेस पर चिपका देती हैं और खुद के लिए एक यूनिक और बोल्ड ड्रेस तैयार कर लेती हैं। एक्ट्रेस की ये ड्रेस बहुत ही शानदार लग रही है।एक्ट्रेस ने अपने लुक को नेकलेस और इयररिंग्स से पूरा किया है। साथ ही उन्होंने हेयर बन और न्यूड मेकअप से अपने ओवरऑल लुक में चार-चांद लगाए हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा कि “सिगरेट से बनाई ड्रेस। इसके बाद कई दिनों तक मेरे हाथ सिगरेट की तरह स्मेल कर रहे थे।”

  

  प्रतिक्रियाएं

उर्फी जावेद के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा है कि ‘क्रिएटिविटी का नेक्सट लेवल।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ये कितनी बदबू मार रही होगी इस टाइम।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘इस तरह का सिर्फ उर्फी जावेद ही सोच सकती हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘अब उर्फी जावेद भी सेहत के लिए हानिकारक है।

Next Story