अडानी एंटरप्राइजेज ने रद्द किया 20 हजार करोड़ का FPO, निवेशकों का पैसा होगा वापस

अडानी एंटरप्राइजेज ने रद्द किया 20 हजार करोड़ का FPO, निवेशकों का पैसा होगा वापस
X

 

नई दिल्ली। अडानी एंटरप्राइजेज ने बुधवार को अपने फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफरिंग (FPO) को रद्द कर दिया। कंपनी अब अपने सभी निवशकों को पैसा लौटाएगी। हिंडनबर्ग रिसर्च की हालिया रिपोर्ट आने से कंपनी के शेयरों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मालूम हो कि हिंडनबर्ग ने अपने रिपोर्ट में कंपनी पर टैक्स चोरी का आरोप लगाए हैं।

कंपनी ने जारी किया बयान

कंपनी ने अपने एफपीओ को रद्द करते हुए एक बयान जारी किया। कंपनी ने अपने बयान में कहा, "कंपनी के निदेशक मंडल ने एक फरवरी 2023 को हुई अपनी बैठक में अपने ग्राहकों के हित में 20,000 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के आगे के सार्वजनिक प्रस्ताव (एफपीओ) के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है।" कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है।

Next Story