आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव पीड़ित 12 को देंगे ज्ञापन
चित्तौड़गढ़। आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी से पीड़ित निवेशक दर-दर की ठोकरे खा रहे है। आदर्श क्रेडिट सोसाइटी में इन लोगों ने अपने उज्जवल भविष्य को देखते हुए खून पसीने की गाढ़ी कमाई जमा की थी लेकिन इन सोसाइटी पर सरकार द्वारा पाबंदी लगाकर बंद कर दिया गया। लगभग 5 वर्ष पूरे होने को आए लेकिन निवेशकों को अभी तक भुगतान मिलने का कहीं सुराग नजर नहीं आ रहा है। सरकार द्वारा आदर्श क्रेडिट सोसाइटी पर लिक्विडेटर बैठा दिया गया लेकिन सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। आदर्श क्रेडिट में निवेश करने वाले निवेशक आज अपने भुगतान के लिए तरस रहे है। पीड़ित आदर्श संगठन द्वारा कलेक्ट्री चौराहा पर एक बैठक रखी गई है जिसमें जिले के अलावा विभिन्न क्षेत्र से पीड़ित निवेशक उपस्थित हुए। निवेशकों ने जिला कलेक्टर एवं सांसद सीपी जोशी से मुलाकात कर 12 जुलाई को ज्ञापन देने का निर्णय लिया।