जिले में आदर्श स्काउट गाइड यूनिट योजना होगी प्रारम्भ - प्रमोद दशोरा
चित्तौड़गढ़ । भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के नियम एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार राजस्थान में जिला सैटअप व्यवस्था लागू करने हेतु जिला स्तर पर तदर्थ समिति का गठन कर जिला कार्यकारिणी बैठक का आयोजन 11 मई 2023 को प्रमोद कुमार दशोरा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला मुख्य आयुक्त चित्तौड़गढ़ की अध्यक्षता में स्काउट गाइड जिला मुख्यालय किला रोड़ चित्तौड़गढ़ पर किया गया। बैठक का शुभारम्भ स्काउट प्रार्थना दया कर दान भक्ति के साथ हुआ। इस अवसर पर सी.ओ. द्वारा सभी सदस्यों का शाब्दिक स्वागत एवं स्कार्फ पहनाकर अभिनन्दन किया गया।
चन्द्र शंकर श्रीवास्तव, सी.ओ. (स्काउट) एवं पदेन जिला सचिव चित्तौड़गढ़ ने बताया कि राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के नियम एवं राज्य मुख्यालय जयपुर बैठक में जिला परिषद के गठन व वार्षिक अधिवेशन पर चर्चा, सत्र 2022-23 की उपलब्धियों की समीक्षा, सत्र 2023-24 का वार्षिक कार्यक्रम निर्धारण, लक्ष्य आवंटन व कायोजना एवं जिले में नई पहल करते हुये आदर्श स्काउट गाइड यूनिट योजना पर चर्चा कर इस सत्र में लागू करने का निर्णय लिया गया।
प्रमोद कुमार दशोरा ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि स्काउट गाइड गतिविधि से बालकों को जीवन जीने की कला सीखने का अवसर प्राप्त होता है। राज्य सरकार व शिक्षा निदेशक महोदय के आदेशानुसार प्रत्यके विद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधि का संचालन करना अनिवार्य है। जिले के विद्यालयों में स्काउटिंग गतिविधि के संचालन हेतु ग्राम पंचायत वार प्लान तैयार कर जुलाई माह से कियान्विति की जायेगी। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा व शिक्षा निदेशक के आदेशों की अनुपालना में प्रदेश के अन्तर्गत जिला व मण्डल स्तर पर चरणबद्ध तरीके से शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान कर स्काउट गाइड गतिविधि के संचालन के लिये तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री महोदय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर स्काउट गाइड को सम्मान मिलने पर रोडवेज बस में निशुल्क यात्रा हेतु फ्री पास की घोषणा की गई है जिसकी क्रियान्विति प्रारम्भ हो चुकी है।
इस अवसर पर जिला कमिश्नर बुलबुल व ए.सी.पी लीला चतुर्वेदी, जिला कमिश्नर एडल्ट रिर्सोस स्काउट व लीडर ट्रेनर इन्द्र लाल आमेटा, जिला कोषाध्यक्ष उम्मेद सिंह बोयल, जिला कमिश्नर एडल्ट रिर्सोस गाइड श्रीमती शीला दशोरा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड शोभना शर्मा, गाइडर सुनीता अग्रवाल, मनीषा माली, सर्विस रोवर युवराज तम्बोली, स्काउट निर्मल सिंह तॅवर, यादवेन्द्र बैरवा आदि उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ सभा समाप्त की गई ।