boltBREAKING NEWS
  •  
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारों को जल्द जोड़ें-कलक्टर

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारों को जल्द जोड़ें-कलक्टर

उदयपुर, । जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक गुरुवार को जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को गति प्रदान करने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में इसके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंनें मुख्य रूप से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारों को जल्द  जोड़ने के निर्देश दिए और कहा कि घर-घर जाकर सर्वे करके वंचित परिवारों का पता लगाकर योजना का लाभ देना सुनिश्चित करें।
विभागीय गतिविधियों में निःशुल्क दवा योजना, निःशुल्क जांच योजना में जिले की रैंकिंग बहुत पीछे होने पर कलेक्टर ने असंतोष प्रकट करते हुए तुरंत सुधार के निर्देश दिए। वहीं जिन संस्थानों पर कार्य नहीं हो रहा है, उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि टीकाकरण से वंचित बच्चों का पता करके उन्हें टीकाकृत किया जाएगा ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. एल. बामनिया ने स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सभी को निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। डॉ. बामनिया ने किसी भी स्थान पर नीम हकीम यदि कार्य कर रहा है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ . रागिनी अग्रवाल ने बताया कि परिवार कल्याण सेवा में उदयपुर जिले में अच्छे कार्य हो रहे हैं। नसबंदी के लिए जो लक्ष्य निश्चित हैं उन्हें समय पर प्राप्त कर लिया जाएगा। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ .गजानन गुप्ता ने बताया कि मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु घर-घर सर्वे करवाकर आवश्यक गतिविधि करवाई जाएगी। गैर संचारी रोग के नोडल अधिकारी डॉ. प्रणव भावसार ने बताया कि 100 दिवसीय फिट हेल्थ कैंपेन जिले में चलाया जाएगा जिसमें 30 वर्ष से ऊपर सभी मरीजों की बी.पी. और शुगर संबंधित जांच करवा कर एन.सी.डी. डाटा अपलोड करवाना अनिवार्य कर दिया गया है जिसका क्रियान्वयन सभी संस्थान कर रहे हैं।
मौसमी बीमारियों के नियंत्रण एवं रोकथाम पर चर्चा
इधर मौसमी बीमारियों के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए अंतर विभागीय समन्वयक बैठक उप जिला कलेक्टर ओ.पी.बुनकर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। एडीएम ने निर्देश दिए कि आने वाले 3 माह में मौसम के अनुसार बीमारियों से बचाव हेतु कार्य किया जाएगा । सभी विभागों को डेंगू ,मलेरिया, चिकनगुनिया आदि बीमारियों की रोकथाम हेतु मच्छरों को पनपने से रोकने हेतु एंटी लारवा एंड एडल्ट गतिविधियों को करने के निर्देश दिए। इसके लिए हर रविवार को सूखा दिवस मनाने के निर्देश दिए गए।
तंबाकू निषेध सप्ताह का प्रारंभ
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस. एल. बामनिया ने बताया कि जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में तंबाकू निषेध सप्ताह का प्रारंभ किया गया। 31 मई आयोजित तंबाकू निषेध सप्ताह में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के साथ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। विभिन्न डी.एल.सी.सी.मेंबर्स को तंबाकू नियंत्रण गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई व दिशा निर्देश जारी किए। सभी विभागों से समन्वय कर अपने-अपने विभागों में तंबाकू नियंत्रण हेतु चालान काटने एवं जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए। डॉ. प्रणव भावसार ने तंबाकू से होने वाली हानियों के बारे में बताया।