आदिपुरुष हो गई ऑन लाइन लीक ,होगा बड़ा नुकसान
निर्देशक ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष को दर्शकों और समीक्षकों की तरफ से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। पहले दिन बेहतरीन कारोबार करने वाली इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस उसके भविष्य को लेकर चिंता में नजर आने लगा है।
आदिपुरुष को लेकर कहा जा रहा है कि अब यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है, जिसके चलते निर्माताओं को करोड़ों का नुकसान होने की सम्भावना है। आदिपुरुष को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म तमिलराकर्ज, फिल्मीजिला, मूवीजरूल्स जैसी कई पाइरेसी वेबसाइट पर लीक हो गई है। दर्शक इन साइटस पर न सिर्फ फिल्म को देख सकते हैं अपितु फ्री में आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
अपने वीएफएक्स के चलते पूर्व में आलोचना का शिकार हो चुकी आदिपुरुष को प्रदर्शन के बाद भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वीएफएक्स के अतिरिक्त दर्शक इस फिल्म के संवादों को लेकर ओम राउत और संवाद लेखक की आलोचना कर रहे हैं।