कठपुतली शो के साथ बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई
भीलवाड़ा बीएचएन। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत रोटरी क्लब द्वारा 351 बच्चों को 2 बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई भीलवाड़ा रोटरी क्लब ने सूचना केंद्र चौराहे वह प्रताप टॉकीज वाला दो बूथ गोद लिए गए जिसके तहत दोनों को मिलाकर पर मिलाकर 351 बच्चों को पिलाई सूचना केंद्र पर 215 प्रताप टॉकीज पर 136 बच्चों ने पोलियो की दवा पी कार्यक्रम अतिरिक्त कलेक्टर राजेश गोयल मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुस्ताक खान आर सी एच ओ संजीव जी शर्मा द्वारा बूथ का अवलोकन किया गया व्यवस्थाओं को देखकर एडीएम साहब ने सहारा दोनो पर अलग-अलग टीम बनाकर क्लब के सभी सदस्यों ने सहयोग दिया क्लब के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि रवि नरेड़ी भरत मानसिंह का अशोक बाहेती अजय जैन संजय हिरण पंकज लोहिया कैलाश प्रह्लाद का मनीष मुंडा सुनील अग्रवाल जगदीश अग्रवाल सुशील सिसोदिया संदीप बगड़ा चंद्र प्रकाश अग्रवाल आदि का सहयोग मिला