10 बूथों पर पल्स पोलियो की दवाई पिलाई
X
By - Bhilwara Halchal |18 Sept 2022 3:50 PM IST
भीलवाड़ा BHN. श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति द्वारा बूथ नं. 21 से 30 तक 10 बूथों को गोद लिया गया। सभी कार्यकर्ताओं को बुलाकर कई सारे बच्चे-बच्चियों को दवाई पिलाई गई।
समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि इस अवसर पर पार्षद रमेश खोईवाल, नाथूलाल डीडवानिया, कैलाश पांड्या, ब्रह्माकुमारी, राधिका व ललिता उपस्थित थे।
Next Story