प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान जिला कलक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर राहत प्रदान करने दिए निर्देश

प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान  जिला कलक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर राहत प्रदान करने दिए निर्देश
X

चित्तौड़गढ़, । जिले में 24 अप्रैल से प्रशासन गांवों/शहरों के संग अभियान के तहत शिविर एवं महंगाई राहत शिविरों को लेकर जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने आज डीआरडीए सभागार में अधिकारियों की बैठक ली और विभिन्न व्यवस्थाओं एवं शिविर में आने वाले लोगों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं, शिविर स्थल पर छाया, पानी एवं इंटरनेट सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की।


उन्होंने शिविरों को राहत शिविर के रूप में सेवाएं देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने उपस्थित प्रभारी अधिकारियों, सहायक प्रभारी अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे प्री-कैंप एक्टिविटी के तहत लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी पंचायत समिति क्षेत्र में आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैंप के संबंध में भी जानकारी दी।

 
प्रारंभ में अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू अ.) शैलेश सुराणा ने शिविरों के आयोजन को लेकर विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित करने और शिविरों के संचालन को लेकर पीपीटी के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) अभिषेक गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, सभी उपखंड अधिकारी,  विकास अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी एवं वीसी के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।

Next Story