प्रशासन गांवों शहरों के संग अभियान के तहत लगेंगे शिविर
X
By - Bhilwara Halchal |8 April 2023 3:32 PM IST
चित्तौड़गढ़। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने आज वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री की बजट घोषणा से संबंधित भूमि आवंटित के लंबित प्रकरण, अपूर्ण बजट घोषणाओं सहित इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, राज्य फ्लैगशिप कार्यक्रम सहित महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की।
उन्होंने प्रस्तावित प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं शहरों के संग अभियान की तैयारियां अभी से प्रारंभ करने एवं विभिन्न योजनाओं में पात्र लाभार्थियों का चयन आदि के संबंध में निर्देश दिए।
डीओआईटी के वीसी कक्ष से जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेश सुराणा सहित जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहें।
Next Story