आरसीडीएफ की प्रशासक एवं प्रबंध संचालक ने सरस डेयरी का किया अवलोकन
X
By - piyush mundra |6 April 2023 1:42 PM GMT
चित्तौड़गढ़। आरसीडीएफ की प्रशासक एवं प्रबंध संचालक सुषमा अरोड़ा, महाप्रबंधक जे.डी. सिंह ने गुरूवार को चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि का निरीक्षण किया जिसमें वर्तमान दूध संकलन 2 लाख लीटर प्रतिदिन से बढ़ाकर 3 लाख लीटर प्रतिदिन करने का लक्ष्य दिया। साथ ही संघ द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रशंसा करते हुए डेयरी संयंत्र का निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव दिए। इस मौके पर संघ परिसर बोजुन्दा में आरसीडीएफ की प्रशासक एवं प्रबंध संचालक सुषमा अरोड़ा, महाप्रबंधक जे.डी.सिंह ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जाट जगपुरा, संचालन मंडल सदस्य भरत आंजना, शंकर लाल जाट प्रबंध संचालक मदन लाल बागड़ी, सन्यत्र प्रभारी यू.सी.व्यास एवं डेयरी के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Next Story