साड़ी का फंदा गले में डाल पंखे से झूला प्रौढ़, मौत

भीलवाड़ा हलचल.
शहर के नेहरु रोड क्षेत्र में रहने वाले एक प्रौढ़ घर में ही साड़ी का फंदा गले में डालकर पंखे से झूल गया। सोमवार देर शाम की इस घटना के बाद मंगलवार सुब पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
सुभाषनगर थाने के दीवान सिंगदेव के अनुसार, नेहरु रोड पर मालियों के नोहरे के सामने रहने वाले अशोक 50 पुत्र हीरा प्रजापत की मानसिक स्थिति थोड़ी कमजोर थी। उसका इलाज भी चल रहा था। सोमवार को पत्नी व बच्चे घर से बाहर थे। इस दौरान अशोक ने कमरे में जाकर साड़ी का फंदा गले में डाला और पंखे से झूल गया। पत्नी व बच्चों के घर लौटने पर अशोक फंदे से झूलता मिला। यह देखकर परिजनों की चीत्कार फूट पड़ी। चीख सुनकर आस-पास के लोग भी वहां आ गये। इनकी मदद से परिजनों ने शव को फंदे से उतारा और जिला अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को रात में जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया, जिसका पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह किया गया। मृतक के बड़े भाई कैलाशचंद्र ने इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।