अलॉय व्हील को लगवाना फायदा या फिर नुकसान? जानें पूरी डिटेल्स
आज हम आपको बताने वाले हैं अलॉय व्हील के बारे में आजकल ज्यादातर कारों में पहले से ही मौजूद होता है. लेकिन कुछ बेस मॉडल कार में ये कम ही मिलता है, तो लोग इसे बाहर से लगवा लेते हैं. हम आपको इसके बारे में कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं.
किसी भी कार में लगवा सकते हैं
अलॉय व्हील के लिए कोई पर्टिकुलर कार या पहिये के साइज की जरुरत नहीं पड़ती. इसे आप किसी भी कार में लगवा सकते हैं. अगर आपने कोई नई कार ली है, उसमे अलॉय नहीं हैं तो आप बाहर से या एजेंसी से ही लगवा सकते हैं. अगर आपके पास पुरानी कार है, तो आप उसमें भी लगवा सकते हैं. बस लगवाते समय क्वालिटी का ध्यान रखें.
दिखने में अच्छे लगते हैं
ज्यादातर लोग का अलॉय व्हील की चॉइस इसलिए रखते हैं, क्योकि दिखने में ये कार को एक अलग ही लुक देते हैं. साथ ही अलॉय व्हील वजन के मामले में भी नार्मल रिम से कम वजन के होते हैं. जिससे कार के माइलेज पर फर्क पड़ता है.
जंग लगने का डर नहीं
अलॉय व्हील की एक और अच्छी बात ये होती है, कि ये लोहे या स्टील के न होने की वजह से जंग भी नहीं पकड़ते. साथ ही इनमें पहिये के बीच में गैप होता है, जिससे दोनों तरफ हवा क्रॉस होती रहती है. जोकि ब्रेकिंग सिस्टम के लिए ठीक होता है.
अलॉय के नुकसान
अलॉय व्हील दिखने में जितने अच्छे होते हैं, कीमत के मामले में जेब पर भी उतने ही भारी पड़ते हैं. इसके अलावा मजबूती के मामले में भी अलॉय व्हील सादा रिम की तुलना में कमजोर होते हैं और किसी दुर्घटना में इनके टूटने या मुड़ने का डर ज्यादा होता है. इन्हे रिपेयर कराना भी बड़ा मुश्किल होता है.