अधिवक्ता परिषद ईकाई ने विधायक आक्या का जताया आभार

अधिवक्ता परिषद ईकाई ने विधायक आक्या का जताया आभार
X


चित्तौड़गढ़। अधिवक्ता परिषद इकाई चित्तौड़गढ़ द्वारा राजस्थान विधानसभा में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम के पारित होने पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या का अभिनंदन कर, आभार प्रकट किया गया। अधिवक्ता परिषद के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक कार्यालय पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नरेश शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को पारित करवाने में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सभी विधायकों की एक सामूहिक भूमिका रही है और सभी विधायक इस हेतु धन्यवाद के पात्र हैं। वर्तमान में अधिवक्ताओं के प्रति हो रहे हिंसात्मक अपराध से बचाव हेतु उक्त अधिनियम अधिवक्ता समुदाय को राहत प्रदान करने वाला है। इस अवसर पर सत्यनारायण गोस्वामी, नरेंद्र पोखरना रजनीश पिपलिया, ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अधिवक्ता सूर्यपाल पुष्पेन्द्र ओझा, सिंह सोलंकी, सत्यप्रकाश सिंह राठौड़, अर्जुन लाल तिवारी, राजेन्द्रसिंह राठौड़, राजेश गिरी गोस्वामी, चन्द्रप्रकाश गोस्वामी, योगेश दशोरा, भूपेन्द्रसिंह महेचा, राजू बंजारा, शुभम सुखववाल, चंचल गर्ग, मदन त्रिपाठी, रमेश शर्मा, रतनलाल कुमावत, बगदीराम धाकड़, पंकज टेलर, सुनिल शर्मा, सुनिल सुखववाल, राजेन्द्र सुखववाल, सम्पत जणवा, सुनिल रजक, गोपाल जाट, नितिन चावत, दीपक राजौरा, निखिल काबरा, सुलक्षणा सांचोरा, निखिल काबरा, सुधीर वैष्णव, राखी राव, रूचिका सोमानी, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विधायक आक्या द्वारा अधिवक्ता परिषद के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त कर शुभकामनाएं दी गई। कार्यकर्ताओं ने विधायक कार्यालय के बाहर आतिशबाजी कर अपनी खुशी व्यक्त की।
 

Next Story