अभिभाषक संघ ने प्रधानमंत्री एवं कानून मंत्री के नाम का ज्ञापन पूर्व मंत्री को सौंपा

अभिभाषक संघ ने प्रधानमंत्री एवं कानून मंत्री के नाम का ज्ञापन पूर्व मंत्री को सौंपा
X

निम्बाहेड़ा। अभिभाषक संघ निम्बाहेड़ा ने अधिवक्ताओं एवं उनके परिजनों की सुरक्षा का कानून बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कानून मंत्री किरण रिजिजू के नाम संबोधन का ज्ञापन राज्य के पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी को सौंपा।

निम्बाहेड़ा अभिभाषक संघ द्वारा अधिवक्ताओं एवं उनके परिवार की समुचित सुरक्षा की मांग को लेकर पिछले 18 दिनों से दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने के दौरान गुरुवार को कोर्ट परिसर में 

अभिभाषक संघ निम्बाहेडा के अध्यक्ष रवी कुमावत, अभय सर्वा, ऋषभ कुमार सेठिया हस्तीमल सेठिया, सुरेन्द्र कुमार ओझा, मदन चपलोत, लक्ष्मण सिंह सोलंकी, सत्यमेव सेठिया, अबरार अहमद, सत्यनारायण सालवी, हरिश सोलंकी, बाबुलाल प्रजापत, अब्दुल गफ्फार अहमद, मतलुब अहमद शेख, नरेन्द्र वैष्णव, हरिश वैष्णव, ज्ञानचन्द धाकड, महावीर चपलोत, शुभम छाजेड, रणवीर सिंह, अरवीन्दपाल सिंह, रणजीत सिंह, घनश्याम शर्मा, कमलेश श्रीमाली, श्यामदास बैरागी व बार संघ के सदस्य अधिवक्तागणों ने पूर्व मंत्री कृपलानी को ज्ञापन पत्र सौंपा।

पूर्व मंत्री कृपलानी ने अधिवक्ताओं के द्वारा सौंपे ज्ञापन के संदर्भ में अपनी अनुशंषा के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं कानून मंत्री किरण रिजिजू को पत्र भेज कर अधिवक्ताओं के हित में उक्त कानून बनाने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित करने का आग्रह किया है। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष गब्बर सिंह अहीर, नगर उपाध्यक्ष देवकरण समदानी आदि मौजूद रहे।

Next Story