अधिवक्ताओं ने पोस्टकार्ड अभियान के माध्यम से जताया विरोध

अधिवक्ताओं ने पोस्टकार्ड अभियान के माध्यम से जताया विरोध
X


चित्तौड़गढ़। जिला अभिभाषक संस्थान में पोस्टकार्ड अभियान चलाकर मुख्यमंत्री से अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की जिसमें स्टाम्प वेन्डर व टाईपिस्टो ने भी समर्थन दिया। अधिवक्ताओ ने दसवें दिन भी अपनी हड़ताल जारी रखी। अधिवक्ताओं ने बुधवार को पुरानी न्यायालय परिसर में पोस्टकार्ड अभियान चलाकर सरकार से मांग की कि वह जल्द से जल्द अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू कर अधिवक्ताओं को सुरक्षा प्रदान करें। संस्थान पिछले 10 दिनों से लगातार हड़ताल पर हैं तथा न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर रहा है, अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागु करने के लिए बनी राज्य स्तरीय संघर्ष समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जब तक सरकार अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू नहीं करती है तब तक राज्य के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करेंगे। उक्त कड़ी मे अधिवक्ताओं ने पोस्टकार्ड अभियान चलाकर सरकार से अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। पुराने न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओ के उक्त अभियान के समर्थन मे स्टांप वेंडरों तथा टाइप राईटरों ने भी सहयोग दिया। इस दौरान संस्थान अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह राव, उपाध्यक्ष राजेंद्र सुखवाल, अमित कोहली, कुलदीप सुवालका, गोपाल सालवी, लक्ष्मी लाल पोखरना, बसंतीलाल पोखरना, छोगालाल डाड, सैय्यद दौलत अली, कृष्ण गोपाल काबरा, बद्रीगिरी गोश्वमी, श्याम लाल शर्मा, प्रदीप काबरा, सावन श्रीमाली, अभिभाषक नीता लोट, योगेश काबरा, अंबालालाल ओड, भेरूलाल गुर्जर, नितिन चावत, भगवत सिंह गिलुंडिया, सुनील शर्मा, सूरजमल टांक, ललित लड्ढा, सुनील कलंत्री, रतन कुमावत, मदन वैष्णव, संजय सुहलका, राजू बंजारा, राजुगिरी गोस्वामी, महेंद्र सिंह चावड़ा, किशन शर्मा, नागेंद्र सिंह झाला, सुनील बोहरा, रतन सिंह राठौड, मुरलीधर, चंद्र प्रकाश शर्मा, राकेश तेली, कन्हैया लाल वैष्णव, देवीलाल जाट, बद्री लाल जाट, अर्जुन धाकड़, रजनीकांत गुर्जी, शाहरुख खान, विजयपुरोहित, लोकेश मीणा, कैलाश खींची, भूपेंद्र सिंह, अंकित चैधरी, सुरेश बुनकर, सोनू जायसवाल, राजेंद्र चैहान, भेरू लाल सालवी आदि अधिवक्ता उपस्थित थे। 
 

Next Story