मानव श्रंखला बनाकर अधिवक्ताओ ने किया विरोध प्रदर्शन
चित्तौड़गढ़। जोधपुर में राजस्थान बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता जुगराज चैहान की हत्या का माहौल दिन प्रतिदिन गरमाता जा रहा है और प्रशासन की बेरूखी से अधिवक्ताओ समुदाय मे भारी रोष व्याप्त है। जिला अभिभाषक संस्थान ने नवीन जिला न्यायालय परिसर के बाहर चैराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रशासन द्वारा मृतक अधिवक्ता चैहान के पार्थिव शरीर का अभी तक दाह संस्कार कराने तथा पीडित परिवार को उचित मुआवजा राशि देने हेतु कोई भी घोषणा प्रभावी रूप से नही की है और ना ही किसी प्रकार की कोई उचित सहायता पीडित परिवार को प्रभावी रूप से प्रदान की गई है। राजस्थान में आये दिन अधिवक्ता समुदाय के साथ घटनायें घटित हो रही है जिससे अधिवक्ता समुदाय को उचित सुरक्षा नही मिल पा रही है। अधिवक्ता प्रोडक्शन एक्ट लागू किया जाना अत्यन्त जरूरी है लेकिन सरकार द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जिससे अधिवक्ताओं के प्रति सरकार की उदासीनता साफ प्रकट होती है जिससे अधिवक्ता समुदाय में भारी आक्रोष है। महिला अधिवक्ताओं ने भी उक्त विरोध प्रदर्शन में बढ चढ कर हिस्सा लिया। इस दौरान अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह राव, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सुखवाल, अमित कोली, कुलदीप सुहालका, प्रभारी गोपाल सालवी, लक्ष्मीलाल पोखरना, बसंतीलाल पोखरना, कृष्णगोपाल मालू, महेन्द्रसिंह अरोडा, रमेशचन्द्र न्याति, सूर्यपाल सिंह सोलंकी, जसवन्तसिंह राठौड, मुबारिक हुसैन, अनिल कुमार बोहरा, रतन कुमावत, अजय विक्रम बादल, योगेश दशोरा, रषीदुल्ल गफ्फूर, जे.पी. नेनवा, महेन्द्रसिंह चावडा, शुभम सेन, भरत सेन, अजय विक्रम सिंह राठौड, भवानी खटीक, महेन्द्रसिंह सोलंकी, पूरणमल मेनारिया, पंकज टेलर, ललित लढ्ढा, आदित्यराय चैधरी, अम्बालाल ओड, संजय आगाल, प्रमोद कुमार दाधीच, निखिल दशोरा, कमल प्रजापत, मोहित सोनगरा, राजू बंजारा, रतन कुमावत सरलाई, कमल प्रजापत, सुनील शर्मा, नारायण परमार, योगेश काबरा, कैलाश खिंची, राजू वैष्णव, महेन्द्र जायसवाल, प्रवीण कन्नोजिया, रश्मि जैन, रष्मि ठाकुर, गुड्डी कुमारी कुमावत, शान्ता चैधरी, अंकित चैधरी आदि उपस्थित रहे।