कल होगा आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट

नई दिल्ली, । श्रद्धा हत्याकांड के आरोपित आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawala) का पॉलीग्राफी टेस्ट (Polygraph Test) कल यानी बुधवार को दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 14 स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला (फारेंसिक लैब) में होगा। इसके अगले दिन बृहस्पतिवार को रोहिणी स्थित बाबा साहब अम्बेडकर अस्पताल की आइसीयू में नार्को टेस्ट (Narco Test) होगा।
दोनों ही टेस्ट के लिए फारेंसिक मनोविज्ञानी 50 से अधिक प्रश्न तैयार करने में जुटे हुए हैं। नार्को टेस्ट के लिए अम्बेडकर के डॉक्टर नवीन के नेतृत्व में दो लोगों की टीम गठित की गई है।
4 दिन बढ़ी आफताब की पुलिस रिमांड
साकेत कोर्ट के मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने मंगलवार को विशेष सुनवाई के दौरान श्रद्धा हत्याकांड मामले के आरोपित आफताब की पुलिस रिमांड बढ़ा दी। कोर्ट ने पुलिस की अपील पर आरोपित की पुलिस रिमांड चार दिन के लिए बढ़ाई है। इस दौरान आरोपित आफताब को कोर्ट के सामने पेश किया गया।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपित ने अब तक महरौली से गुरुग्राम जाने वाले मार्ग पर स्थित दुकान की पहचान नहीं की है जहां से उसने वारदात में प्रयुक्त हथियार खरीदा था। साथ ही अभी पूरी छानबीन के बाद नार्को व पालीग्राफ टेस्ट कराने भी बाकी हैं। इसी के आधार पर पुलिस ने रिमांड बढ़ाने की अपील की है।
सुनवाई के दौरान काफी शांत स्थिति में था आफताब
गौरतलब है कि साकेत कोर्ट में मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला के समक्ष मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे श्रद्धा मामले की सुनवाई हुई। अधिवक्ता अबिनाश कुमार ने बताया कि सुनवाई के दौरान आरोपित काफी स्थिर व शांत स्थिति में था।
