हुंडई एक्सटर के बाद ह्यूंदै भारत में लॉन्च करेगी नई क्रेटा, मिलेंगे एडवांस्ड फीचर्स

हुंडई एक्सटर के बाद ह्यूंदै भारत में लॉन्च करेगी नई क्रेटा, मिलेंगे एडवांस्ड फीचर्स
X

दक्षिण कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) आखिरकार 10 जुलाई, 2023 को अपनी बहुप्रतीक्षित Exter माइक्रो एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। Grand i10 प्लेटफॉर्म पर आधारित, नई Hyundai Exter भारत में इस साल लॉन्च होने वाला ब्रांड का दूसरा बिल्कुल नया उत्पाद होगा। ह्यूंदै ने हाल ही में नई जेनरेशन वरना सेडान लॉन्च की है, जिसे खरीदारों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बिक्री को और बेहतर बनाने के लिए, कंपनी नए वाहनों की एक बड़ी रेंज तैयार कर रही है जिसमें नए ईवी और मौजूदा मॉडलों के अपडेटेड वर्जन शामिल हैं।
 

Hyundai Creta New Model Launch Date in India Know Details

होंगे कई बदलाव
Exter के बाद  भारतीय बाजार के लिए ब्रांड का अगला बड़ा उत्पाद नई Hyundai Creta होगी जिसे भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। क्रेटा फेसलिफ्ट पहले से ही इंडोनेशिया और ब्राजील सहित चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। हालांकि, भारतीय बाजार के लिए नई क्रेटा ग्लोबल-स्पेक मॉडल से अलग होगी। यह कई इंडिया-स्पेसिफिक डिजाइन चेंज और नए इंजन ऑप्शंस के साथ अपग्रेडेड इंटीरियर के साथ आएगी।

Hyundai Creta New Model Launch Date in India Know Details

मिलेंगे एडवांस्ड फीचर्स
नई Hyundai Creta ADAS टेक्नोलॉजी से लैस होगी, जो नई Verna में दी गई तकनीक के जैसी ही होगी। दिलचस्प बात यह है कि नई क्रेटा को स्पोर्टियर एन लाइन वर्जन भी हासिल होगा। यह हमारे बाजार में एन लाइन रेंज में कोरियाई कंपनी का तीसरा मॉडल होगा। ADAS टेक्नोलॉजी में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, आगे की टक्कर से बचाव के साथ ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक कॉलिजन, लेन कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसी फीचर्स मिलेंगे।

Hyundai Creta New Model Launch Date in India Know Details

फीचर्स नई ह्यूंदै क्रेटा एक 360 डिग्री कैमरा और एक अपडेटेड कनेक्टेड कार टेक के साथ नई सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी। जिसमें जैसे चोरी हुए वाहन का इमोबिलाइजेशन, चोरी हुए वाहन की ट्रैकिंग और एक वैलेट पार्किंग मोड जैसे फीचर्स शामिल हैं। 

विज्ञापन

Hyundai Creta New Model Launch Date in India Know Details

इंजन पावर और गियरबॉक्स
कार में एक नया 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो नई Verna में भी दिया गया है। यह इंजन 160 bhp का पावर और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। एसयूवी में मौजूदा 115 bhp, 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 115 bhp, 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन भी मिलना जारी रहेगा। मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे।

Next Story