आखिर पसीजे इंद्र देव: बौछारो से मौसम हुआ सुहाना
X
By - piyush mundra |9 July 2023 1:33 PM GMT
चित्तौड़गढ़। पिछले एक सप्ताह से मौसम में लगातार बदलाव के चलते धूप छांव के खेल के बीच रविवार को आखिरकार इंद्र देव पसिजे जिसके फलस्वरूप दोपहर बाद गड़-गडाहट के बीच जिला मुख्यालय व अन्य क्षेत्रों मं रिमझिम वर्षा का दौर प्रारम्भ हुआ जो शाम तक जारी रहा, जिसके चलते लोगों को उमस व गर्मी से राहत की अनुभूति हुई। उम्मीद है कि मानसून के प्रवेश के साथ ही अब जिला भी तरबतर होगा। दोपहर में घिर आई काली घटाओं के साथ ही तेज बौछारे प्रारम्भ हुई जिसके चलते लोगों को बरसात से बचाव के जतन करते देखा गया, वही कई क्षेत्रों में सड़कों पर पानी जमा होने से वाहन धारियों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। वही दूसरी ओर शहर व जिले में हुई बरसात से सावन की अनुभूति करा दी, जिसके चलते सावन के पहले सोमवार को रिमझिम का दौर चलने के आसार है।
Next Story