आखिर राहुल का मूली देकर क्यों किया गया स्वागत? जानें कांग्रेस नेता ने अखाड़े में क्या-क्या किया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार सुबह झज्जर के छारा गांव स्थित वीरेंद्र अखाड़ा में पहुंचे। यहां उन्होंने पहलवानों से मुलाकात की। उनके साथ पहलवान बजरंग पूनिया भी मौजूद रहे। यहां गुलदस्ता न होने पर अखाड़े के कोच ने खेत से मूली निकालकर उनका स्वागत किया। राहुल गांधी ने बजरंग पूनिया के साथ काफी देर अखाड़े में कुश्ती भी की।राहुल गांधी करीब पौने घंटे तक अखाड़े में रुके। उन्होंने अखाड़े में कुश्ती के दांव-पेंच सीखने वाले नए पहलवानों और कोच वीरेन्द्र से मुलाकात की। वीरेंद्र ने ही बजरंग और दीपक पूनिया को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाए थे। रेसलर बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया ने इसी अखाड़े में कुश्ती की शुरुआत की थी। पहलवान बजरंग पूनिया ने बताया कि राहुल गांधी अखाड़े में हमारा रूटीन देखने आए थे।
राहुल गांधी ये देखने आए थे कि एक खिलाड़ी का जीवन कैसा होता है। पहलवानों के बीच काफी वक्त समय बीताने के बाद राहुल गांधी दिल्ली की तरफ रवाना हो गए। राहुल गांधी सुबह के समय अखाडे़ में पहुंचे थे। यहां बता दे कि डब्ल्यूएफआई से पहलवानों के चल रहे विवाद के बाद राहुल गांधी बुधवार सुबह छारा पहुंचे।