ढाई लाख उधार लेकर थमाया बंद खाते का चेक

ढाई लाख उधार लेकर थमाया बंद खाते का चेक
X

 भीलवाड़ा हलचल। भीमडिय़ास गांव के एक व्यक्ति से मुरली उर्फ राहुल कुमावत ने ढाई लाख रुपये उधार लेकर बंद बैंक खाते का चेक थमा दिया। परिवादी ने जब रुपयों का तकाजा किया तो उसे जान से खत्म करवाने की धमकी दे डाली। इसे लेकर पीडि़त ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी। 
पुलिस ने हलचल को बताया कि भीमडिय़ास निवासी रामकुमार पांडिया ने मुरली उर्फ राहुल  के खिलाफ रिपोर्ट दी। पांडिया ने रिपोर्ट में बताया कि मुरली जो कि उसका पूर्व परिचित है, 6 माह पहले उसे मुरली ने अपने घर बुलाया था। पांडिया को उसने कहा कि उसे पैसों की बहुत जरुरत है। यह कहते हुये उसने पांडिया से दो माह के लिए ढाई लाख रुपये उधार मांगे। बदले में चेक देने और 2 रुपया सैकड़ा के हिसाब से ब्याज देने की बात भी कही। यह कहते हुयं मुरली ने पांडिया से राशि लेकर चेक दिया। तीन माह बाद पांडिया, मुरली के घर गया और उधार दिये रुपये मांगे तो उसने मना कर गाली-गलौच की। इसके बाद पांडिया ने बैंक की रायला शाखा में चेक लेकर गया तो बैंककर्मी ने उक्त खाता लंबे समय पहले ही बंद हो जाने की बात पांडिया को बताई।  जब यह बात पांडिया ने मुरली कुमावत को बताई तो मुरली ने कहा कि मै तुझे रुपये नही दूंगा । तेरे पैसे खा गया । जो करना हो सो कर ले । तुझे पता नही मैं कौन हंू। तुझे जान से खत्म करावा दूंगा। पुलिस ने पांडिया की रिपोर्ट पर  अपराध धारा 420 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया।  

Next Story