पांच साल बाद फिर से आई फ्लू ने दी दस्तक, लगातार बढ रहे रोगी

पांच साल बाद फिर से आई फ्लू ने दी दस्तक, लगातार बढ रहे रोगी
X


चित्तौड़गढ़। पांच साल बाद फिर से आखों की बिमारी आई फ्लू की दस्तक से रोगियांे की खासी तादाद बढ रही है, जिसके चलते चित्तौड़गढ जिला मुख्यालय स्थित चिकित्साल मंे नेत्र रोगियों की कतारे लग रही है। पिछले एक पखवाड़े से आई फ्लू जिले मंे पूरी तरह पैर पसार चुका है, जिसके चलते बच्चों से लेकर वृद्धजन इस रोग की चपेट में आ रहे है। चिकित्सालयो में नेत्र रोग विशेषज्ञ के कक्ष के बाहर आई फ्लू से ग्रसित रोेगियों की कतारे देखने को मिल रही है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ देवेश शर्मा के अनुसार यह रोग घर में एक व्यक्ति को होने के बाद सभी को चपेट में ले लेता है। इस रोग की चपेट में आने से रोगी की आखें लाल होने के साथ ही जुखाम, बुखार, सिर दर्द की भी पीड़ा झेलनी पड़ती है। अकेले जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन ढाई सौ से ज्यादा आई फ्लू से ग्रसित रोगी यहां आकर उपचार ले रहे है। इस रोग से ग्रसित रोगी पर कम से कम एक सप्ताह तक इसका असर रहता है। यह रोग एक दूसरे को छूने से फैलता है। इससे बचाव के लिये रोगी से दूर रहने के साथ ही चश्मे का प्रयोग करने से बचा जा सकता है। 
 

Next Story