पत्नी, ससुर और 2 सालों की हत्या के बाद सास पर हमला, फिर किया ये ऐलान; सन्न रह गए लोग
हाराष्ट्र के यवतमाल में एक दामाद ने परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी. चंद मिनटों में आरोपी ने एक हंसते खेलते परिवार का खात्मा कर दिया. हत्या के आरोपी दामाद (son in law murder accused) ने अपनी पत्नी, ससुर और दो सालों की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी. कलंबा तालुका में हुई वारदात की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैली. अब पुलिस मृतकों का पोस्टमार्टम कराने के बाद पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पत्नी, ससुर और दो सालों की हत्या, सास की हालत गंभीर
आरोपी दामाद का नाम गोविंद वीरचंद पवार है. यवतमाल में सामूहिक हत्याकांड (Yavatmal mass murder) से जुड़े इस सनसनीखेज मामले में आरोपी ने ससुराल में मौत का ऐसा तांडव मचाया कि मौका ए वारदात को देखने वालों की रूह कांप गई. चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग दौड़े तो उनकी आंखे फटी रह गईं. दरअसल मौका ए वारदात पर चारों ओन खून बिखरा पड़ा था. पत्नी समेत चार लोगों को मौत की नींद सुलाने वाले आरोपी ने हैवानियत का ऐसा मंजर दिखाया कि 'मत मारो-मत मारो' की गुहार लगा रही अपनी सास को भी नहीं छोड़ा. आरोपी दामाद ने ससुर पंडित भोसले, साले ज्ञानेश्वर भोसले और सुनील भोसले और पत्नी रेखा गोविंद पवार को चाकू से गोदकर मार दिया. इस वारदात में आरोपी की सास रुखमा भोसले गंभीर रूप से घायल हो गईं.
किया ये ऐलान
आरोपी ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इसलिए उसने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. वहीं दूसरी ओर परिजनों ने बताया कि दामाद आए दिन मारपीट करने के साथ उसे मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करता था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दामाद गोविंद वीरचंद पवार फरार हो गया था. जिला पुलिस की एक टीम ने उसे वारदात के चंद घंटों बाद अपने शिकंजे में लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच जारी है. इस वारदात की खबर सुनकर लोगों के होश उड़ गए हैं.