डॉक्टर दंपती को गोली मारकर युवक ने खुद को मारी गोली, दंपती ने तोड़ दिया दम
मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा में शनिवार को एक युवक ने डांकटर दंपती पर दनादन गोलियां दाग दी। डाक्टर दंपती को गोली मारने के बाद सिरफिरे युवक ने खुद को भी गोली मार ली। फायरिंग की आवाज से क्षेत्र में दहशत फैल गई। डाक्टर दंपती ने दम तोड़ दिया और आरोपी की हालत नाजुक है।
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा के खसरा रोड क्षेत्र में शनिवार को हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। दोपहर दो बजे की बात है डेहरिया क्लीनिक में छिंदवाड़ा का गुलबरा का रहने वाला सोनू उर्फ प्रिंस मालवी रिवाल्वर लेकर क्लीनिक में घुस गया और वहां बैठे डॉक्टर महेश डेहरिया (55) पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सोनू की पिस्तौल से निकली गोली महेश डेहरिया की छाती में घुस गई और वे बेसुध होकर गिर गए। तभी फायरिंग के दौरान अपने पति को बचाने दौड़ी पत्नी वंदना डेहरिया (50) पर भी आरोपी ने फायर कर दिया, जिससे वो भी बुरी तरह जख्मी हो गई।
उसकी पीठ में गोली धंस गई थीं। इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली। इस दौरान क्लीनिक में मौजूद अचानक कुछ समय नहीं पाए और भगदड़ मच गई। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और तीनों को एंबुलेंस से अमरवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया।
विवाद की यह है चर्चा
बताया जाता है कि युवक डाक्टर का परिचित था और कई बार क्लीनिक पर आता रहता था। ऐसे में कई तरह के विवाद की चर्चाएं भी सामने आ रही है। हालांति आरोपी युवक की हालत गंभीर है, उससे पूछताछ के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।