IS आतंकी की गिरफ्तारी के बाद 2 और अरेस्ट, दिल्ली पुलिस की बड़ी कैच!
दिल्ली में आईएसआईएस का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार हुआ है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा को पकड़ा है. शाहनवाज पर एनआईए ने तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. वहीं पूछताछ के बाद दिल्ली की स्पेशल सेल ने दो और आतंकियों को गिरफ्तार किया है.
पुणे के मामले में फरार चल रहा शाहनवाज दिल्ली का रहने वाला है और पेशे से इंजीनियर है. वह पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार होकर दिल्ली में ठिकाना बनाकर रह रहा था. दिल्ली स्पेशल सेल अभी भी उससे पूछताछ कर रही है.
दिल्ली में नए आतंकी मॉड्यूल का खुलासा
वहीं शाहनवाज से पूछताछ के बाद स्पेशल सेल ने दिल्ली में छापेमारी की, जिसमें आईएस के नए आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआ है. शाहनवाज से पूछताछ के बाद स्पेशल सेल ने 3-4 संदिग्ध लोगों को पूछताछ के बाद हिरासत में लिया है. स्पेशल सेल ने इनमें से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया. इनमें से एक आतंकी को दिल्ली के बाहर से पकड़ा गया है. अबतक तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनसे जिहादी साहित्य भी बरामद हुआ है. इस दौरान दिल्ली में बड़े आतंकी वारदात की प्लानिंग का खुलासा हुआ है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकती है.
आतंकी शाहनवाज के ठिकाने से भारी मात्रा में लिक्विड केमिकल बरामद किया गया है. गिरफ्तार तीनों आतंकी इस केमिकल का इस्तेमाल IED बनाने में करने वाले थे.
NIA को इन आतंकियों की तलाश
एनआईए को अभी तीन और संदिग्ध आतंकियों की तलाश है. इनमें रिजवान अब्दुल उर्फ हाजी अली, अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तलहा लियाकत खान शामिल हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इन तीनों संदिग्धों पर तीन-तीन लाख का इनाम घोषित किया है.
क्या था ISIS का पुणे मॉड्यूल?
पुणे पुलिस ने ISIS के मॉड्यूल का इसी साल खुलासा किया था. इसमें पुलिस ने दो लोगों को बाइक चोरी करते हुए पकड़ा था. इसमें शाहनवाज भी शामिल था, जोकि भाग गया था. पहले पुणे पुलिस को लगा दोनों पकड़े गए संदिग्ध बाइक चोर हैं, लेकिन पूछताछ में खुलासा हुआ की ये तो चोर नहीं ISIS के आतंकी है और स्लीपर सेल मॉड्यूल का हिस्सा हैं.
इस मामले की जांच महाराष्ट्र ATS को दी गई, जिसके बाद एटीएस ने भी कुछ लोगों को पकड़ा. मामला ज्यादा बढ़ा तो जांच NIA को दी गई, NIA ने 7 लोगों को पकड़ा था. इनमें से चार वांटेड पर 3-3 लाख का इनाम रखा था जिसमें शाहनवाज भी शामिल है. ये आतंकी संगठन पुणे में केमिकल के जरिए बम बनाते थे और पुणे के जंगल में बम का ट्रायल भी किया था, जो सफल रहा था.