अभियंता के बाद अब डिस्कॉम के तकनिकी सहायक की बाइक चोरी

अभियंता के बाद अब डिस्कॉम के तकनिकी सहायक की बाइक चोरी
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। डिस्कॉम के अभियंता के बाद अब डिस्कॉम के ही तकनिकी सहायक के किराये के लाडपुरा स्थित मकान से चोर बाइक चुरा ले ले गये। मांडलगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। 
पुलिस ने बताया कि नीमच सिटी निवासी हाल सहायक अभियंता कायार्लय अविविएनएल मांडलगढ़ में तकनिकी सहायक पद पर कार्यरत हरीश पाटीदार अभी लाडपुरा में किराये से रहते हैं। 14 सिंबर को रात 2 से 3 बजे नींद खुली तो बरामदे से बाइक गायब मिली। मेनगेट भी टुटा मिला। पुलिस ने पाटीदार की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। बता दें कि इससे पहले डिस्कॉम के एक अभियंता के मांडल स्थित मकान से चोर बाइक चुरा ले गये थे।  

 

 

Next Story