अवध-असम एक्सप्रेस के कोच में धमाके के बाद उठा धुआं, यात्रियों में मची भगदड़; टला बड़ा हादसा

अवध-असम एक्सप्रेस के कोच में धमाके के बाद उठा धुआं, यात्रियों में मची भगदड़; टला बड़ा हादसा
X

बरेली

Bareilly News: बरेली जंक्शन पर अवध असम एक्सप्रेस की एक बोगी में धमाका होने से दहशत फैल गई। यात्री बोगी से बाहर निकलकर भागने लगे। बताया जा रहा है कि बोगी में एक बोरी रखी थी, जिसमें धमाका हुआ है। बोरी में पटाखे रखे हुए थे। 

लालगढ़ से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली 15910 अवध-असम एक्सप्रेस के कोच नंबर एस-2 में सोमवार दोपहर धमाके के बाद धुआं उठने से भगदड़ मच गई। घबराए यात्रियों ने कोच की खिड़कियों से कूदना और सामान फेंकना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कोच से उठ रहीं लपटों और धुएं पर काबू पाया। इस दौरान ट्रेन 40 मिनट तक जंक्शन पर खड़ी रही। बाद में अतिरिक्त स्क्वायड के साथ ट्रेन को रवाना किया गया।

अवध-असम एक्सप्रेस सोमवार दोपहर 1:23 बजे बरेली आई। प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी ट्रेन के कोच नंबर एस-2 में सीट नंबर 73 से 75 के बीच रखे एक बोरे में अचानक तेज धमाका हुआ और कोच से धुआं उठने लगा। कंट्रोल रूम से अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई तो वहां से चार गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। सीएफओ चंद्रमोहन शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद कोच से उठ रहीं लपटों और धुएं पर काबू पाया जा सका

प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों ने बताया कि सीट के नीचे आतिशबाजी से भरा बोरा रखा था। किसी तरह उसमें आग लग गई। आतिशबाजी में जैसे ही धमाका हुआ, बोरे के साथ बैठा संदिग्ध यात्री कोच की आपातकालीन खिड़की से कूद कर भाग गया। हालांकि, आरपीएफ ट्रेन में किसी तरह की आतिशबाजी या बारूद होने से इन्कार कर रही है।

कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी

पिछले दिनों उत्तर रेलवे के कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की ओर से भेजे गए पत्र में मेरठ, सहारनपुर, गाजियशबाद, यमुनानगर स्टेशनों को 13 नवंबर को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। सोमवार को 13 नवंबर ही था। ऐसे में इस घटना से खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। स्थानीय अभिसूचना इकाई भी मामले की जानकारी जुटा रही है।

 

सीएफओ चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि अवध-असम एक्सप्रेस के एस-2 कोच में आतिशबाजी में आग लगने की सूचना पर चार फायर ब्रिगेड को लगाकर उस पर काबू पा लिया गया। जिस कोच में आग लगी, वहां बैठा एक संदिग्ध व्यक्ति इमरजेंसी खिड़की से कूदकर भाग गया। जांच के बाद अतिरिक्त स्क्वायड के साथ ट्रेन को रवाना किया गया है। 

Next Story