वकील की हत्या के बाद थाने पर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पंचो ने किया यह फरमान जारी..

भीलवाड़ा/हमीरगढ़(विजय /अलाउद्दीन). जिले के तख्तपुरा ग्राम में अधिवक्ता मोहन अहीर की हत्या के मामले में प्रदर्शन करने वाले करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है वहीं अहीर समाज ने हत्या के आरोपियों के परिवार से संबंध तोड़ने का फरमान जारी किया है. जानकारी के अनुसार अधिवक्ता मोहन अहीर की हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग को लेकर हमीरगढ़ पुलिस थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया था प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण और परिजनों के खिलाफ हमीरगढ़ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है इसमें 10 12 लोग नामजद बताए गए हैं
उधर वकील की हत्या के बाद समाज में आक्रोश है। इसी के चलते अब अहीर समाज ने आरोपियों से कोई रिश्ता नहीं रखने का फरमान जारी किया है। इसके साथ ही पांचों समेत लगभग 100 लोगों ने इस लिखित डॉक्यूमेंट पर साइन कर मंजूरी दी है।