इस कंपनी के शेयर्स की खरीदारी के बाद स्टॉक मार्केट में आई तेजी, सेंसेक्स 66,000 के पार
नई दिल्ली। इस हफ्ते लगातार यह दूसरा कारोबारी सत्र है जब शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। शेयर मार्केट में आई तेजी का श्रेय रिलायंस इंडस्ट्रीज को जाता है। बुधवार को कारोबारी सत्र में शेयर मार्केट हरे निशान पर खुला है। आज बीएसई सेंसेक्स 74.43 अंक चढ़कर 66,005.20 पर पहुंच गया। निफ्टी 26.15 अंक बढ़कर 19,809.55 पर पहुंच गया।
टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, टाइटन, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, नेस्ले और आईटीसी के स्टॉक बढ़तके साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहा है।
वैश्विक बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में, टोक्यो हरे रंग में कारोबार कर रहा था जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग में गिरावट देखी गई। बीते दिन मंगलवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत गिरकर 82.32 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 455.59 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
सपाट खुला भारतीय करेंसी
आज डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट खुला है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 83.31 पर खुली और फिर 83.30 के उच्चतम स्तर और ग्रीनबैक के मुकाबले 83.32 के निचले स्तर को छू गई। मंगलवार को रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे बढ़कर 83.28 पर बंद हुआ।