वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सफलता के बाद अब गरीब यात्रियों के लिए ‘वंदे भारत साधारण’

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सफलता के बाद  अब गरीब यात्रियों के लिए ‘वंदे भारत साधारण’
X

 चेन्नई.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सफलता के बाद भारतीय रेलवे अब गरीब यात्रियों के लिए ‘वंदे भारत साधारण’ बना रही है जो गैर-वातानुकूलित श्रेणी की होगी। रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर और वंदे भारत मेट्रो ट्रेनों को लेकर खुशखबरी दी है। पेरम्बूर स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) के महाप्रबंधक बीजी माल्या ने कहा कि हम इस वित्तीय वर्ष के भीतर वंदे भारत का स्लीपर संस्करण लॉन्च करेंगे। हम इस वित्तीय वर्ष में वंदे मेट्रो भी लॉन्च करेंगे। हम इस ट्रेन को गैर-वातानुकूलित यात्रियों के लिए लॉन्च करेंगे, जिसमें 22 कोच और एक लोकोमोटिव होगा। यह लॉन्च 31 अक्टूबर से पहले होने जा रहा है।

ज्ञातव्य है कि चेन्नई स्थित इंटेग्रल कोच फैक्टरी में वंदे भारत के इस संस्करण पर काम काफी पहले शुरू हो गया था और आने वाले समय में लंबी दूरी के लिए भारतीय रेलवे स्लीपर वंदे भारत ट्रेन लॉन्च करने जा रहा है। जहां पर यात्री सोते-सोते आराम से जा सकेंगे।

क्या होगा खास
यह नई ट्रेन लोकोमोटिव के सहारे चलेगी। खास बात है कि आमतौर पर भारतीय रेलों में एक लोकोमोटिव मौजूद होता है, लेकिन इसके दोनों छोर पर लोकोमोटिव होंगे। इनकी मदद से रेल को गति मिल सकेगी। इस एलएचबी ट्रेन में 2 लगेज, गार्ड और दिव्यांगों के लिए कोच, 8 सेकंड क्लास अनारक्षित कोच और 12 क्लास 3 टियर स्लीपर कोच होंगे। खास बात है कि ये सभी कोच नॉन एसी होंगे।

Next Story