परम्परागत गणगौर की पूजा अर्चना के बाद निकली सवारी, महिलाओं ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

परम्परागत गणगौर की पूजा अर्चना के बाद निकली सवारी, महिलाओं ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
X

निम्बाहेड़ा। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के माहेश्वरी मोहल्ला स्थित परम्परागत गणगौर के आयोजन स्थल पर शुक्रवार को महिलाओं के द्वारा ईसर-पार्वती की पूजा अर्चना बड़े ही हर्षोल्लास के साथ की गई। इस अवसर पर महिलाओं ने गणगौर से सम्बद्ध पारंपरिक गीत गाए।

राम जानकी हाथीवाला मंदिर गणगौर उत्सव समिति के तत्वावधान में शुक्रवार सायं माहेश्वरी मोहल्ला से गणगौर की परंपरागत सवारी निकाली गई, जो लखारा गली, नया बाजार, चित्तौड़ी दरवाजा होते हुए मालगोदाम मार्ग स्थित नेहरू उद्यान पहुंची। गणगौर सवारी में शामिल पारम्परिक वेशभूषा महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य किये।

गणगौर की सवारी में गायत्री शारदा, कुसुम धूत, गीता शारदा, राधा जाजू, यशोदा शारदा, कृष्णा भराडिया, शिखा शारदा, जानकी तोषनीवाल, पूजा शारदा, किरण शर्मा, सुनीता शारदा, एकता सोनी, पूजा भराडिया, ममता शारदा, लक्ष्मी आगार, नीतू शारदा, विमला समदानी, अंजली शारदा, उमा शारदा, नेहा शारदा आदि ने भाग लिया।

Next Story