ट्रैक्टर के आडे फिर चालक पर बोला हमला, 20 हजार रुपये भी ले गये हमलावर

ट्रैक्टर के आडे फिर चालक पर बोला हमला, 20 हजार रुपये भी ले गये हमलावर
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। उड़द की फसल निकालने ट्रैक्टर लेकर खेत की ओर जा रहे चालक को बीच राह में दरांती व कुल्हाड़ी से लैस मां-बेटे ने रोककर हमला कर दिया और 20 हजार रुपये भी ले गये। इस आरोप को लेकर पारोली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। 
पुलिस ने बताया कि कल्याणपुरा निवासी गोपाल पुत्र राजू गुर्जर ने थाने में में दुर्गालाल पुत्र भैंरू लाल गुर्जर व इसकी मां दल्लु पत्नी भैंरूलाल गुर्जर के खिलाफ रिपोर्ट दी। परिवादी ने बताया कि उसका भाई हरिलाल गुर्जर ट्रैक्टर लेकर उड़द की फसल निकालने धनराज गुर्जर के खेत पर जा रहा था। रास्ते में दरांती व कुल्हाड़ी से लैस आरोपित दुर्गालाल व दुल्लु ने हरिलाल को आडे फिर रोककर हमला कर दिया। हरिलाल की जेब से 20 हजार रुपये भी ले लिये। इसके बाद भी हरिलाल के साथ ये लोग मारपीट करते रहे। हरिलाल की चीख सुनकर धनराज गुर्जर वहां पहुंचा और बीच-बचाव कर हरिलाल के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिवादी, उसकी भाभी बिला देवी व हेमराज मौके पर पहुंचे, जो हरिलाल को गंभीर हालत में कोटड़ी अस्पताल ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Next Story