फिर आतंकियों ने दो गैर-कश्मीरी मजदूरों को मारी गोली, कश्मीर में पांच दिन के अंदर दूसरा हमला
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में मंगलवार की देर रात आतंकियों ने हमला कर दो बाहरी मजदूरों को घायल कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया ताकि आतंकियों को धर दबोचा जाए।
पांच दिन में यह दूसरा हमला है। इससे पहले 13 जुलाई को आतंकियों ने शोपियां जिले में एसओजी कैंप से 150 मीटर दूर गगरान इलाके में घर में घुसकर बिहार के तीन श्रमिकों को गोली मार दी थी।पुलिस ने बताया कि लाल चौक इलाके में देर रात आतंकियों ने दो गैर कश्मीरी मजदूरों को गोली मार दी। इसके बाद आतंकी भाग निकले। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इस बीच सूचना पाकर वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की।
आसपास के इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया गया है। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह कायराना हरकत है। बौखलाहट में आतंकी हमले कर रहे हैं। किसी भी कीमत पर हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।