बनेड़ा थाने में 44 पदों की स्वीकृत नफरी के मुकाबले में 18 कार्यरत,चोकी पर लगा हुआ ताला
मेंघरास BHN जिले के बनेड़ा थाने में एक एएसआई एक हेड कांस्टेबल चार कोस्टेबल लेकिन नफरी नहीं होने के कारण वर्तमान में पुलिस चौकी पर ताला लगा हुआ है। एक थाना अधिकारी 6 एएसआई और नौ हेड कांस्टेबल 22 कांस्टेबल सहित कुल 44 पदों की स्वीकृत नफरी के मुकाबले में एक थाना अधिकारी एक एएसआई दो हेड कांस्टेबल वह 18 जवान कार्यरत हैं। जो कि स्वीकृत नफरी के आधे भी नहीं है। जिले के सहाड़ा क्षेत्र का बनेड़ा थाना बड़ा थाना होने से गस्त वह कानून व्यवस्था ड्यूटी पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है।
जिससे महिला डेस्क सहित अंत कार्य लंबे समय से प्रभावित हो रहें हैं बनेड़ा थाने से एक महिला कांस्टेबल के दो महिनों से अपसेन्ट रहने पर ओर कार्य ज्यादा प्रभावित हो रखा है। नियमानुसार पुलिस थाने में दो महिला कांस्टेबल नियुक्त होनी चाहिए। ऐसे में एक महिला कांस्टेबल का पद वकेंट चल रहा है।
थाना अधिकारी राजेंद्र ताड़ा से बात की गई तो इसके बारे में ताड़ा ने कहां कि हां यह सच है कि स्वीकृत नफरी के मुकाबले में स्टाफ की काफी कमी है। फिर भी थाने में उपलब्ध जवानों पर हम अपना सर्वश्रेष्ठ काम करने की कोशिश कर रहे हैं।