पीड़ित निवेशको ने की कानून बनानंे की मांग

पीड़ित निवेशको ने की कानून बनानंे की मांग
X


चित्तौड़गढ़। ठगी कंपनियों एवं क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी, चिटफंड कंपनियों एवं मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के पीड़ित निवेशको की एक सामूहिक बैठक शुक्रवार जनसुनवाई केंद्र पर रखी गई है जिसमें जिले से विभिन्न क्षेत्र कपासन, राशमी, गंगरार, निंबाहेड़ा, प्रतापगढ़, छोटी सादड़ी, बड़ी सादड़ी, बेगू, बस्सी, चितौड़गढ,़ शंभूपुरा, सांवलिया जी, भादसोडा, सिंहपुर, बड़ोदिया आदि क्षेत्र से निवेशकों की बैठक आयोजित हुई। सुरेंद्र चंद्र कुम्हार, दिलीप कुमार सुराणा एवं सुनील कुमार टॉक ने बताया कि इन क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी एवं चिट फंड कंपनियां एवं मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी आम आदमी का पैसा से अपने उज्जवल भविष्य को देखते हुए पैसा जमा करवाया था। सरकार द्वारा इन कंपनियों पर पाबंदी लगाकर बंद कर दिया गया और आम जनता का पैसा इन कंपनियों में डूबता हुआ नजर आ रहा है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार ने बर्ड्स एक्ट में कानून लागू किया था। ठगी पीड़ित जमा करता परिवार द्वारा इस कानून को लागू करने के लिए जिला उपखंड अधिकारी एवं जिला कलेक्टर के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन दिया। 

Next Story