पीड़ित निवेशकों ने भुगतान को लेकर लोकसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
चित्तौड़गढ़। आदर्श क्रेडिट के पीड़ित निवेशको ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला मुलाकात कर पीड़ितों के भुगतान की मांग का ज्ञापन सौंपा। ओछड़ी में आदर्श क्रेडिट पीड़ित निवेशको की एक सामूहिक बैठक रखी गई। पीड़ित निवेशको में सुनील कुमार टॉक, भगवती लाल तेली, दीपक अग्रवाल, सूरज सिंह, प्रमोद कुमार मूंदड़ा, विष्णु मेनारिया, अनिल कुमार खटोड,़ सत्यनारायण समदानी ने बताया की आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में आम आदमी अपने उज्जवल भविष्य को देखते हुए इस सोसाइटी में पैसा जमा करवाया लेकिन आज भुगतान का समय आया तो सरकार द्वारा इस कंपनी पर पाबंदी लगाकर बंद कर दिया गया। आम आदमी का पैसा डूब गया गरीब आदमी दुखी और परेशान है लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। चित्तौड़गढ़ में लोकसभा अध्यक्ष बिरला को पीड़ित निवेशको ने ज्ञापन देकर बताया कि इस सोसाइटी में आम आदमी का पैसा लगा हुआ है जैसे चाय की थड़ी वाले मजदूर वर्ग, किसान वर्ग, आटा चक्की वाले, रिक्शा वाले, दैनिक वर्ग, किराना व्यापारी, कपड़ा व्यापारी, सरकारी कर्मचारी, रिटायर्ड कर्मचारी, प्राइवेट कर्मचारी, अध्यापक, राज्य एवं केंद्र सरकार के कर्मचारियों जैसे आम आदमी का पैसा आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में लगा हुआ है। आम जनता पहले कोरोना की मार से परेशान थी और बाद में उनके खून पसीने की कमाई आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी में डूब रही हैं राज्य एवं केंद्र सरकार से इन पीड़ित निवेश को कहीं राहत नहीं है, इनका पैसा कैसे मिलेगा सरकार की पाबंदी कंपनियों पर कब हटेगी आम जनता को कब रहस्य मिलेगी, इस पर बिरला ने बताया कि शीघ्र गृहमंत्री अमित शाह से बात कर इस समस्या पर कार्रवाई कर भुगतान दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।