आगरा सड़क हादसा: हाईवे पर बिखरीं थीं लाशें और वो बटोर रहे थे पैसे...शर्मसार कर देने वाला वीडियो हुआ वायरल

आगरा सड़क हादसा: हाईवे पर बिखरीं थीं लाशें और वो बटोर रहे थे पैसे...शर्मसार कर देने वाला वीडियो हुआ वायरल
X

दिल्ली हाईवे पर सड़क हादसे में खोया व्यापारी सहित तीन लोगों की मौत हुई थी। उस दिन घटना के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां एक और तीन लाशें पड़ी हुईं थीं, वहीं किसी युवक ने व्यापारी के एक लाख रुपये लूट लिए। 

उत्तर प्रदेश के आगरा में नौ जनवरी की शाम हुए भीषण सड़क हादसे के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल हाईवे पर शराब के नशे में एक कंटेनर चालक ने पांच कारों सहित एक दर्जन से अधिक वाहनों को रौंद दिया था। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी, जिसमें एक खोया व्यापारी भी था। हादसे के बाद सड़क पर तीन लाशें बिखरीं हुईं थीं और घायल लोग दर्द के कराह रहे थे। इसी बीच मृतक व्यापारी के एक लाख रुपये लूट लिए गए, जिसका वीडियो सामने आया है।

हादसा सिंकदरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-2 पर गुरुद्वारा गुरू का ताल के पास हुआ था। यहां एक ट्रक चालक शराब के नशे में ट्रक दौड़ा रहा था। सिंघाना से सिंकदरा तक एक दर्जन वाहनों को कुचल दिया। हालांकि लोगों की सूचना पर पुलिस पीछा कर रही थी, जब तक पुलिस उसे रोकती तब तक उसने सिकंदरा के पास पांच कारों सहित एक दर्जन से अधिक वाहनों को रौंद दिया था। जिसमें तीन लोगों की जान चली गई।

इस हादसे में खोया व्यापारी धर्मेन्द्र की भी मौत हो गई। बताया गया है कि धर्मेन्द्र के पास एक बैग था, जिसमें एक लाख रुपये और कुछ कागजात थे। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटी। इसी भीड़ में से किसी ने व्यापारी के एक लाख रुपये उड़ा लिए। इसका एक वीडियो अब वायरल हो रहा  है।

Next Story