श्रृद्धा व उत्साह के साथ मनाई अग्रेसन जयंती

श्रृद्धा व उत्साह के साथ मनाई अग्रेसन जयंती
X


चित्तौड़गढ़। श्री अग्रसेन सेवा संस्थान के तत्वाधान में रविवार को अग्रवाल समाज के पुरोधा 1008 महाराजाधिराज श्री अग्रसेन महाराज की 5147वीं जन्म जयन्ति मुख्य अतिथि अति कलक्टर अभिषेक गोयल के मुख्य आतिथ्य एवं संस्थान संरक्षक इंजिनियर वी. के. गर्ग की अध्यक्षता में श्री साँवलिया जी विकलांग विद्यालय चंदेरिया में मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोयल ने महाराजाधिराज श्री अग्रसेन जी के सहकारिता के सिद्धान्त एक सब के लिये, सब एक के लिये तथा राष्ट्रप्रेम एवं पीडित मानवता को प्रतिपाधित करने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि हमें आज भी श्री अग्रसेन महाराज के सिद्धान्तों पर चलकर देश में अमन शांति और भाईचारा बनाये रखना है और राष्ट्र विकास में अपना अमूल्य योगदान लगातार देते रहना है, यही समाज की परम्परा और विशेषता भी रही है। इस अवसर पर गोयल ने उपस्थित सभी समाजजनों से अपील की कि आगामी 25 नवम्बर को सम्पन्न होने जा रहे विधानसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान की दिशा मे समाज को अपने अपने स्तर पर आगे आना चाहिये। उन्होने विकलांग विद्यालय के विशेष बालकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर पूरे विद्यालय का भ्रमण कर विद्यालय के विकास के बारे में जानकारी प्राप्त कर प्रसन्नता जाहिर की है। मुख्य अतिथि गोयल, संरक्षक गर्ग, सत्यनारायण बसल, नेमीचंद अग्रवाल, डॉ. ज्ञानसागर जैन, निखिल गर्ग, विकास अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, सुषमारानी गर्ग, सुजाता बंसल आदि ने अग्रसेन महाराज की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि गोयल एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश जोशी का मेवाडी पाग, शॉल, दुपट्टा का स्वागत किया एवं विद्यालय के बच्चों के लिए मेडिकल किट एवं आर्थिक सहयोग प्रदान किया। अतिथियों ने सभी विशेष योग्यजन बालकों का भी उपरना पहनाकर स्वागत किया। 
 

Next Story