एक साथ चुनाव लड़ने की सहमति बनी, राहुल ने कहा- थोड़े मतभेद होते रहेंगे

एक साथ चुनाव लड़ने की सहमति बनी, राहुल ने कहा- थोड़े मतभेद होते रहेंगे
X

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर शुक्रवार को विपक्षी दलों की एकता को लेकर बुलाई गई महाबैठक अब समाप्त हो गई है। राजधानी पटना में मुख्यमंत्री के आवास को शुक्रवार को हुई यह बैठक करीब चार घंटे चली। इस बैठक के संबंध में जो जानकारी निकलकर सामने आई है उसके अनुसार नीतीश कुमार को विपक्षीय एकता का संयोजक बनाया जा सकता है।शिमला में होगी विपक्षी दलों की बैठक, प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले केजरीवाल और स्टालिन पटना से रवाना

इस बैठक में राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, महबूबा मुफ्ती, शरद पवार, मल्लिकार्जुन खरगे, उद्धव ठाकरे, सुप्रिया सुले, अखिलेश यादव, अजीत पवार, भगवंत मान, राघव चड्ढा, एमके स्टालिन, हेमंत सोरेन आदि करीब 15 दलों के नेता मौजूद थे।

लालू-पवार प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले आए

विपक्षी दलों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले लालू यादव और शरद पवार पहुंचे। उनके साथ सुप्रिया सुले भी मौजूद थीं। इसके बाद महबूबा मुफ्ती और बाकी अन्य नेता मंच पर पहुंचे। हालांकि, इस दौरान अरविंद केजरीवाल और एमके स्टालिन मौजूद नहीं थे। वे अपने गृह राज्य रवाना हो गए थे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एकसाथ चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है। अगली बैठक शिमला में कुछ ही दिनों में होगी।

राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण हो रही है। इतिहास पर संस्थान पर बीजेपी आक्रमण कर रही है। ये विचारधारा की लड़ाई है। हमने निर्णय लिया है कि हम एकसाथ काम करेंगे। हम अपनी विचारधारा की रक्षा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि थोड़े-थोड़े मतभेद होते रहेंगे।

ममता बनर्जी ने कहा कि पटना में बहुत सारा आंदोलन शुरू हुआ। पटना से इस मीटिंग शुरू हुआ। हमलोग एकजुट हैं। हम एकसाथ लड़ेंगे। हमें विपक्ष नहीं बोलो-हम भी देश के सिटीजन हैं। हम भी भारतमाता कहते हैं। भाजपा का तानाशाही है।

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी राज्यों के लिए अलग-अलग सीटों पर होगी चर्चा। एजेंडा भी तय होगा। शरद पवार ने कहा कि हम सब साथ लड़ेंगे। आपसी मतभेद छोड़कर आगे बढ़ेंगे।

बैठक में इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

  • हर सीट पर भाजपा के खिलाफ विपक्ष का एक प्रत्याशी उतारा जाए।
  • भाजपा के खिलाफ बनने वाले गठबंधन का एक नाम तय किया जाए।
  • न्यूनतम साझा कार्यक्रम (कॉमन मिनिमम प्रोग्राम) तय किया जाए।
  • गठबंधन की सीटों के बंटवारे का एक सर्वमान्य फॉर्मूला तय किया जाए।
  • दिल्ली के लिए लाए गए केंद्र सरकार के अध्यादेश पर भी बात हुई।

महाबैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर हुई चर्चा

विपक्षी दलों की बैठक में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्षी एकजुटता का संयोजक बनाए जाने की घोषणा कुछ देर में संभव है। विपक्षी दलों की बैठक में न्‍यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा हुई।

महाबैठक में नीतीश और राहुल ने की ये अपील

महाबैठक में नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों से कहा कि लोकतंत्र बचाना है तो साथ आना जरूरी है। वहीं, राहुल गांधी ने भी विपक्ष से अपील की। उन्होंने कहा कि साफ दिल से विपक्ष एकजुट हो। यह न हो कि अंदर कुछ, बाहर कुछ कहा जाए।

बैठक में उद्धव ठाकरे-शरद पवार की राहुल से अपील

महाबैठक में उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने राहुल गांधी से अपील की कि अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस केजरीवाल को समर्थन दे।

Next Story