कृषि विभाग की बैठक 8 सितम्बर को

कृषि विभाग की बैठक 8 सितम्बर को
X

चित्तौडग़ढ़। राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने हेतु समयबद्व योजना तैयार किये जाने के लिए जिलों के प्रबुद्वजनों, किसानो, कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विशेषज्ञों, स्वयंसेवी/स्वैच्छिक संगठनों व अन्य संगठनों के प्रतिनिधि तथा हितधारकों आदि के सुझावों व आंकाक्षाओं को सम्मिलित किये जाने हेतु कृषि एवं कृषि से जुडे विभागो की बैठक 8 सितम्बर को कार्यालय उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा निम्बाहेडा रोड चित्तौडगढ़ के प्रशिक्षण हॉल में आयोजित की जावेगी।

Next Story