एयर कोमोडोर एलके जैन ने किया सैनिक स्कूल का दौरा

एयर कोमोडोर एलके जैन ने किया सैनिक स्कूल का दौरा
X


चित्तौड़गढ़। एनसीसी निदेशालय राजस्थान जयपुर के उप महानिदेशक एयर कोमोडोर एलके जैन ने सोमवार को सैनिक स्कूल का दौरा किया। जैन के स्कूल पहुंचनेे पर स्कूल के कार्यवाहक प्राचार्य मेजर दीपक मलिक ने स्वागत किया। स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने एयर कोमोडोर एलके जैन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बाबूलाल शिवरान ने बताया कि सोमवार को स्कूल के शंकर मेनन सभागार में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि एयर कोमोडोर एलके जैन थे। स्कूल के कैडेट आदित्य राज सिंह ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया। उन्होंने कैडेट्स से बातचीत के दौरान उन्हें कड़ी मेहनत से ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन बहुत अहम है। इस अवसर पर कर्नल इंद्रजीत घोसाल ने ग्रुप कैप्टन आनंद माथुर का परिचय दिया। ग्रुप कैप्टन आनंद माथुर ने भी कैडेट्स को भारतीय वायु सेना के बारे जानकारी देते हुये कैडेट्स द्वारा लड़ाकू विमानों के बारे में पूछे गए प्रश्नों को अपने अनुभवों के माध्यम से सभी के साथ सांझा किया। कैडेट नेहा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में स्कूल के कार्यवाहक प्राचार्य मेजर मलिक ने स्कूल परिवार की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। 
 

Next Story