एयरकोमोडोर सत्येन्द्र शर्मा ने किया सैनिक स्कूल का दौरा
चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के पूर्व छात्र एवं वर्तमान में एनसीसी निदेशालय उप महानिदेशक एयर कोमोडोर सत्येन्द्र शर्मा ने गुरुवार को सैनिक स्कूल चित्तौड़़ का दौरा किया। एयर कोमोडोर के स्कूल पहुंचनेे पर स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया, उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर दीपक मलिक ने स्वागत किया। स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने एयर कोमोडोर सत्येन्द्र शर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। स्कूल के शंकर मेनन सभागार में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। कैडेट चिंकू कुमार ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया। मुख्य अतिथि ने कैडेट्स से बातचीत के दौरान उन्हें कड़ी मेहनत से ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन बहुत अहम है। आत्मविश्वास से कठिन से कठिन राह को आसान बनाया जा सकता है। उन्होंने सभी छात्रों को सकारात्मक सोच रखने की सलाह देते हुए अपने लक्ष्य पर केन्द्रित रहकर उसे प्राप्त करने के लिए मेहनत करने के लिए कहा। इस अवसर पर कर्नल सुभाष चक्रवर्ती, विंग कमांडर मुदित चौरसिया, कमांडर राजेंद्र सिंह, कर्नल विपुल सहित कई अधिकारी उपस्थित रहें। कैडेट अखिलेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में स्कूल के प्राचार्य ने स्कूल परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह भेट किया।