भारी बारिश से तबाह इलाकों में वायुसेना पहुंचा रही राहत सामग्री, MI-17 V5 और ALH ध्रुव लगे काम में

भारी बारिश से तबाह इलाकों में वायुसेना पहुंचा रही राहत सामग्री, MI-17 V5 और ALH ध्रुव लगे काम में
X

तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण आम जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश के कारण भारतीय वायुसेना बचाव अभियान चला रही है। एमआई-17 वी5 और एएलएच-ध्रुव की मदद से बाढ़ प्रभावित इलाकों में भारतीय वायुसेना राहत सामग्री पहुंचा रही है। 


12 अलग-अलग जगहों पर ...
भारतीय वायुसेना के दक्षिणी वायु कमान के अनुसार, एमआई-17 वी5 और एएलएच-ध्रुव ने बारिश से तबाह थूथकुडी जिले में 12 अलग-अलग स्थानों पर 11 टन से अधिक राहत सामग्री पहुंचाई। बता दें, अब तक प्रभावित इलाकों में 59 टन राहत सामग्री हवाई मार्ग से पहुंचाई जा चुकी है। इससे पहले राज्य के सीएम एमके स्टालिन ने कहा कि बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। 

Next Story