काजोल की इस अदा पर अजय देवगन तो क्या आप भी हो जाएंगे फिदा साड़ी में दिखीं खूबसूरती
गणपति महोत्सव की धूम है. महाराष्ट्र में भी हर कोई इस त्योहार के रंग में रंगा है. बॉलीवुड सितारे भी धूमधाम से गणपति के इस त्योहार को मनाते हैं. इस दौरान की काजोल की कुछ तस्वीरें आई हैं.
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से गणपति महोत्सव की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. येलो साड़ी में वो बला की खूबसूरत लग रही हैं.
टाइट बन, लाइट मेकअप और गले में कुंदन का सेट पहने काजोल अपनी खूबसूरती से हर किसी को मात दे रही हैं. स्माइल को उनकी लाजवाब है ही.
इन दिनों देशभर में गणपति की धूम है. बॉलीवुड भी इस त्योहार से अछूता नहीं है. काजोल की ये तस्वीरें उसी दौरान की हैं.
लेटेस्ट फोटोज में काजोल तरह-तरह के एक्सप्रेशन के साथ लुक देती दिखाई दे रही हैं. फैंस भी उनके इस अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
काजोल अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं. फिल्मों में भी ज्यादातर उनका ऐसा ही अवतार देखने को मिलता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल आखिरी बार 'त्रिभंगा' वेब सीरीज में नजर आई थीं.
'सलाम वेंकी' काजोल की अपकमिंग फिल्म है. इस फिल्म में आमिर खान का केमियो रोल देखने को मिलेगा.