पूर्व सांसद के बेटे और विधायकी का चुनाव लड़े अजय मल्होत्रा से ठगी, 130 रुपये का लालच पड़ा भारी
भाजपा के पूर्व कद्दावर नेता रहे व पांच के सांसद विजय कुमार मल्होत्रा के बेटे अजय मल्होत्रा मात्र 130 रुपये के लालच में ठगी का शिकार हो गए। जालसाजों ने ठगी के लिए कनाडा में वेबसाइट बना रखी थी और उस वेबसाइट के जरिए जालसाजी कर रहे थे।
आरोपी जालसाज करीब 180 रुपये की आने वाले अंडे की क्रेट मात्र 49 रुपये में देने का झांसा देते थे। नई दिल्ली जिले की साइबर थाना पुलिस ने इस गिरोह के तीन जालसाज शानू सरकार, विशाल शाह और मोहम्मद महताब को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने विदेश मंत्रालय व सीबीआई के जरिए कनाडा सरकार से वेबसाइट की डिटेल मांगी है।
नई दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पांच बार सांसद रहे भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा के बेटे अजय मल्होत्रा व्यवसाय करते है। उन्होंने जिले के साइबर थाना प्रभारी सुनील कुमार को ठगी की शिकायत दी थी। उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि एक वेबसाइट ने उन्हें सस्ते दाम पर यानि 49 रुपये की अंडे की क्रेडिट देने का उपलब्ध कराने का लालच दिया। बाद में जब उसने अपने क्रेडिट कार्ड का विवरण दर्ज किया, लेकिन उसे कोई ऑर्डर नहीं दिया गया। बाद में उनकी डिटेल से कुछ और ऑर्डर हो गया। इनके बैंक खाते से 53 हजार रुपये कट गए। मामला दर्जकर एसीपी रतनलाल व साइबर थाना प्रभारी सुनील कुमार की देखरेख में एसआई मंजीत सिंह, एसआई विपिन त्यागी, सिपाही रिंकू, विकास नागर, व राकेश की टीम ने जांच शुरू की।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
एसआई मंजीत सिंह को जांच में पता लगा कि किसी धोखेबाज द्वारा फर्जी वेबसाइट बनाई गई थी और शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से किए गए लेनदेन का विवरण प्राप्त किया गया था। ये पता चला कि सोने के सिक्कों का ऑर्डर ब्लिंकिट पर किया गया था और मोती नगर, दिल्ली में डिलीवर किया गया था। इसके बाद डिलीवरी बॉय से पूछताछ की गई जिसने डिलीवरी लेने वाले की तस्वीरें दीं। जांच के बाद एसआई मंजीत व विपिन त्यागी की टीम ने एक जालसाज मूलरूप से पश्चिमी बंगाल निवासी व दिल्ली में जोशी कॉलोनी बी-92 मंडावली में रह रहे शानू सरकार पुत्र दीपक सरकार को गिरफ्तार कर लिया। इसकी निशानदेही पर ए-4, गली नंबर 2 दूसरी मंजिल, चंदर विहार, मंडावली निवासी विशाल शाह पुत्र बलराम शाह और ए-159, विकास पुरी निवासी मोहम्मद महताब पुत्र मोहम्मद कामिल को गिरफ्तार कर लिया। विशाल शाह के पास से एक मोबाइल और एक फर्जी सिम कार्ड व महताब के पास से दो मोबाइल और एक फर्जी कार्ड बरामद किया गया है।
कनाडा में बना रखी थी ठगी के लिए साइट
आरोपियों ने कनाडा में टाटी की न्यूट्री फ्रेस से मिलती-जुलती साइड बनवा रखी थी। जालसाजों ने ये साइट कनाडा में बनवा रखी थी। आरोपी वेबसाइट पर अंडे की ट्रे 49 रुपये का झांसा देते थे।जब व्यक्ति ट्रे लेने के अपनी डिटेल भरते थे तो आरोपी इस डिटेल से अन्य ऑर्डर कर देते थे। ये ज्यादातर सिगरेट व सोने का सिक्के मंगाते थे। इसके बाद पीडि़त के बैंक खाते से मोटी रकम कम जाती थी। शुरुआती जांच में पता लगा है कि पीडि़त दिल्ली, महाराष्ट्र व यूपी के हैं। ये डिलीवरी दिल्ली में ही मंगाते थे।