अजमीढ़ महाराज की जयंती पूरे हर्ष एंव उल्लास के साथ मनायी

अजमीढ़ महाराज की जयंती पूरे हर्ष एंव उल्लास के साथ मनायी
X

चित्तौडगढ। मेढ़ क्षत्रीय स्वर्णकार समाज के आराध्य देव अजमीढ़ जी महाराज की जयंति एंव शरद पूर्णिमा के अवसर पर स्वर्णकार समाज नोहरे मे (लाल मठ के पास) रखा गया।
मेढ़ क्षत्रीय स्वर्णकार समाज के जिला महामंत्री राजाराम रूणवाल ने बताया कि स्वर्णकार समाज के आदि पुरूष श्री अजमीढ़ जी महाराज का पर्व हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी लालमठ के पास स्थित स्वर्णकार समाज के नोहरे मे महिलाऔ एंव पुरूषो बुर्जुगो एंव युवाओ ने अजमीढ़ जी महाराज की महाआरती का आयोजन कर हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
योजना मंत्री सूर्यप्रकाश ने बताया कि प्रातः कार्यक्रम का आरम्भ गायोें को हरा चारा खिलाया गया एंव अजमीढ़ सर्किल पर पुष्प सज्जा एंव मालाऔ से सर्किल को सम्पूर्ण कार्यकारिणी द्वारा सजाया गया। तत्पश्चात समाज के नोहरे मे आमंत्रित समाजजन मंगलवाड सामुहिक विवाह समिति के अध्यक्ष मनोहरलाल खजवाणिया एवं डेगाना नागौर के लक्ष्मीनारायण सोनी आदि का नगर अध्यक्ष प्रहलाद कडेल द्वारा उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया।    
समाज के वरिष्ठ संरक्षक नाथूलाल माली, महामंत्री बनवारीलाल मलेण्डीया, मनोहरलाल मलेण्डीया, सुरेन्द्र मलेण्डिया एंव अध्यक्ष प्रहलाद कडेेल, कोषाध्यक्ष अर्जुनलाल मलेण्डीया, केदारमल रूपाहेली वाला, योजना मंत्री सूर्यप्रकाश मलेण्डीया, कैलाश मलेण्डिया, प्रभूलाल रूणवाल, माणकलाल रूणवाल, रोशन मलेण्डीया, सुरेश सोलिवाल, अशोक सोनालिया भदेसर, देवकिशन मलेण्डिया, नारायण मलेण्डिया, अर्जुनलाल रूणवाल, गोपाल सुरजनवाल, भरत टांक, शांतिलाल टांक, सुन्दरलाल मलेण्डीया, गोपाललाल तुनगर, मोनू रूपाहेली वाला, महेश अडाणिया, सतीश ददोलिया, महेश टांक, गोविन्द टांक, समाज के पूर्व पार्षद मोनू सोनी, एंव समाज के महिला-पुरूष सभी सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे एवं महिला मण्डल द्वारा चारभुजा नाथ के समक्ष गरबा रास के कार्यक्रम की प्रस्तुती दी गयी। तत्पश्चात अध्यक्ष प्रहलाद कडेल ने अपने उदबोधन मे समाज मे व्याप्त कुरूतिया ,मृत्युभोज मे लेण प्रथा, एंव कपडो का लेनदेन तथा बालविवाह आदि नही करने का आहवान किया।
पर्यावरण प्रेमी सतीश ददोलिया ने सभी समाज बन्धुओं को शमी के पौधे वितरण किये और सभी से एक पौधा-एक पेड़ लगाने की अपील की एवं कैलाश चन्द्र मलेण्डिया ने उपस्थित समाजजन से (एटीबीएफ) आचार्य तुलसी ब्लड फाउण्डेशन के माध्यम से समाज को रक्तदान करने की अपील की।
महामंत्री बनवारीलाल मलेण्डिया ने समाज के नोहरे मे निर्माण एंव आय-व्यय का ब्यौरा देते हुए नवीन निर्माण करने हेतू चर्चा कि इसी कार्यक्रम के तहत समाज की महिला शक्ति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए एंव महिला मंण्डल ने समाज की वरिष्ठ महिलाऔ का माल्यापन एंव उपरना औढाकर स्वागत किया। तत्पश्चात उपस्थित सभी महिला पुरूषो ने चारभुजा महाराज एवं श्री अजमीढ़ जी महाराज की सामुहिक आरती सम्पन्न कर सामुहिक स्नेहभोज का आयोजन सम्पन्न किया गया।
महामंत्री बनवारीलाल मलेन्डिया ने आज के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी समाजजनो के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया एवं युवा वर्ग को समाज के विकास एवं सामाजिक कार्यक्रम मे अपना योगदान बढ चढ कर देने का आव्हान किया जिसे स्वर्णकार समाज ने सहर्ष स्वीकार किया।
अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज विकास शोध संस्थान में राजाराम रूणवाल के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर उनका माल्यार्पण कर हर्ष व्यक्त करते हुए स्वागत किया गया साथ ही अर्जुनलाल मलेण्डिया के मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार सामाजिक सेवा संस्थान के सम्भाग कोषाध्यक्ष बनने पर स्वागत अभिनन्दन किया गया।  
मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार सामाजिक सेवा संस्थान के सम्भाग महामंत्री राजाराम रूणवाल ने बताया कि आने वाले चुनावों मे शत-प्रतिशत मतदान के लिए सभी समाजजन से वोटिंग के लिए अपील की।

Next Story