रिलायंस इंडस्ट्री के कर्ता-धर्ता, तैयार हैं आकाश ईशा और अनंत अंबानी

X
By - Bhilwara Halchal |29 Dec 2022 1:38 PM IST
नई दिल्ली, । अरबपति मुकेश अंबानी ने अपने तीन बच्चों को रिलायंस इंडस्ट्री की बागडोर संभालने के लिए तैयार करना शुरू कर दिया है। जिसमें टेलीकॉम, रिटेल और नया एनर्जी बिजनेस शामिल हैं। बता दे कि अंबानी ने तीनों अपने तीनों बच्चो के लिए इन तीनों इंडस्ट्री का अधिग्रहण करने का लक्ष्य रखा है।
रिलायंस फैमिली डे पर की घोषणा
कंपनी हर साल धीरूभाई की जयंती को रिलायंस फैमिली डे के रूप में मनाते है। इसी मौके पर बोलते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि तेल से दूरसंचार से खुदरा समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने व्यापक आत्म-परिवर्तन की यात्रा शुरू की है। बुधवार शाम को एक भाषण में उन्होंने कहा कि 2022 का अंत तब होगा जब रिलायंस अपने स्वर्णिम दशक के आधे रास्ते को पार कर लेगी। अब से पांच साल में रिलायंस अपने पचास साल पूरे कर लेगी।
Next Story
