अखंड रामायण पाठ संपन्न

अखंड रामायण पाठ संपन्न
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) बरुन्दनी के चौक का मंदिर में एक माह तक संचालित हुए अखण्ड रामायण के पाठ का समापन विधी विधान पूर्वक पंडित दुर्गा शंकर भट्ट के मार्गदर्शन में हुआ। आयोजन माहेश्वरी समाज चौक का मन्दिर बरुन्दनी, एफसी सारस्वत समाज बरुन्दनी तथा गुर्जर समाज चाड़ा की झोंपडिय़ां के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। समापन के मौके पर चौक का मन्दिर में छप्पन भोग का आयोजन कर झांकी सजाई गई। भगवान काला नाथ के विशेष श्रृंगार के लिए कोटड़ी के कलाकार आए और खाटू श्याम जैसा फूलों का श्रृंगार किया। समापन के अवसर पर मन्दिर में यज्ञ हवन भी किया गया तथा पुजारी लादू लाल वैष्णव ने आरती की। इस अवसर पर रामनारायण सोमानी, सतीश सोमानी, धनश्याम सारस्वत, विजय राम गुर्जर, भैरु लाल गुर्जर, जगदीश तुरकिया, प्रहलाद राय सोमानी, नंदकिशोर सोमानी, महावीर सारस्वत, शिवप्रकाश सोमानी, गोपाल लाल सोमानी, मोती लाल सारस्वत, हरिशंकर सारस्वत, सत्यनारायण नरानीवाल, सुरेश तुरकिया, अनिल असावा, हरक लाल नरानीवाल, विवेक जोशी, हरि सारस्वत, अंकित सोमानी, अनुराग सोमानी, महेश सारस्वत सहित अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Next Story