बिपरजॉय केे संभावित खतरे को लेकर निचली बस्तियों को किया सतर्क

बिपरजॉय केे संभावित खतरे को लेकर निचली बस्तियों को किया सतर्क
X


चितौड़गढ़। आगामी दो दिनांे मंे राजस्थान मे तूफान बिपरजॉय केे संभावित खतरे को लेकर राज्य एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट को ध्यान मे रखते हुए सभापति संदीप शर्मा ने परिषद प्रशासन की टीम के साथ शहर की निचली बस्तियो का दौरा कर वहॉ के निवासियो को सतर्क रहने के निर्देश दिये। आयुक्त रविन्द्रसिंह यादव ने बताया कि राज्य एवं जिला प्रशासन द्वारा राजस्थान में तूफान बिपरजॉय केे संभावित खतरे को लेकर किये गये अलर्ट को ध्यान मे रखते हुए शहर के गांधीनगर, मोहरमंगरी, भोई खेडा आदि क्षैत्रवासियो को संभावित खतरे को ध्यान मे रखते हुए सतर्क रहने की अपील करने के साथ ही अतिवृष्टि होेने की दृष्टि मे परिषद प्रशासन को तुरन्त उक्त क्षैत्रो के लोगो को शिफ्ट करने तथा इनके रहने, खाने पीने की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिये। मौसम विभाग द्वारा उदयपुर संभाग में जिले को तूफान बिपरजॉय के संभावित खतरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पार्षद रामगोपाल लौहार, टिन्कू धामानी, सुमित मीणा, सहायक अभियन्ता सतीश, किशनसिंह, देवेन्द्र मेनारिया आदि उपस्थित थे।
 

Next Story